आप लाइन में लगे रहिए, सरकार ने विजय माल्या का 1200 करोड़ का लोन माफ कर दिया

बड़ी खबर यह है कि "State Bank of India" ने विजय माल्या की किंगफ़िशर एयरलाइंस को दिए 1201 करोड़ रुपए के लोन को अपने खाते से हटा दिया है। उसकी अब कभी वसूली नहीं होगी। ऐसे कुल 7,000 करोड़ रुपए के लोन माफ़ किए गए हैं।

DNA India में छपी खबर के अनुसार, SBI ने अपने टॉप 100 डिफॉल्टर्स में से 63 लोगों के सात हजार करोड़ रुपए से अधिक के लोन को अपनी बैलेंस शीट से हटा दिया है। ऐसा SBI ने अपनी बकाया राशि को मृत मानकर किया है।

ऐसा लगता है कि SBI ने यह जानबूझकर किया है। रिपोर्ट के अनुसार, SBI के 63 डिफाल्टरों का पूरा कर्ज छोड़ दिया है। वहीं 31 कर्जदारों का लोन आंशिक तौर पर छोड़ा गया है। छह अन्य कर्जदारों पर बकाया लोन को नॉन पर्फार्मिंग एसेट (NPA) घोषित कर दिया गया है। 30 जून 2016 तक SBI 48 हजार करोड़ रुपये का बैड लोन माफ कर चुका है। हालांकि ये लोन कब माफ किए गए इसकी तारीख नहीं बताई गई है।
 

लोन कांड में माल्या ने किस बैंक को लगाया कितना चूना

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1600 करोड़
  • आईडीबीआई बैंक 950 करोड़
  • पंजाब नेशनल बैंक 800 करोड़
  • बैंक ऑफ इंडिया 650 करोड़
  • बैंक ऑफ बड़ौदा 550 करोड़
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 430 करोड़
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 410 करोड़
  • यूको बैंक 320 करोड़
  • कार्पोरेशन बैंक 310 करोड़
  • स्टेट बैंक ऑफ मैसूर 150 करोड़
  • इंडियन ओवरसीज़ बैंक 140 करोड़
  • फेडरल बैंक 90 करोड़
  • पंजाब एंड सिंध बैंक 60 करोड़
  • एक्सिस बैंक 50 करोड़
ये वो लिस्ट है जिनको तगड़ी चोट देकर विजय माल्या भागे हैं। इसमें कुछ बैंकों के नाम नहीं है उन बैंकों से भी कर्ज लेकर माल्या ने लोन की भरपाई नहीं की।  कुल मिलाकर ऐसे 17 बैंक हैं जिनसे माल्या ने कर्ज लिया और फिर लोन कांड कर दिया।

एक तरफ जहां केंद्र सरकार द्वारा बड़े नोट बंद किए जाने की वजह से देश की जनता बैंकों के सामने लाइन लगाकर खड़ी है। किसी के बच्चे बिना पैसे दूध से तड़प रहे हैं तो कोई लाइन में लगे-लगे दम तोड़ रहा है। वहीं विजय माल्या जैसे बड़े डिफॉल्टर्स के लोन माफ कर उन्हें राहत दी जा रही है।

जिन लोगों का कर्ज छोड़ा गया है उनमें किंगफिशर एयरलाइंस ( करीब 1201 करोड़ रुपये), केएस ऑयल (596 करोड़ रुपये), सूर्या फार्मास्यूटिकल (526 करोड़ रुपये), जीईटी पावर (400 करोड़ रुपये) और साई इंफो सिस्टम (376 करोड़ रुपये) शामिल हैं। डीएनए अखबार ने जब इस मसले पर एसबीआई और कर्ज छूट का लाभ पाने वाली शीर्ष पांच कंपनियों से संपर्क की कोशिश की तो उसे कोई जवाब नहीं मिला। इन सभी कंपनियों को विलफुल डिफॉल्टर घोषित किया जा चुका है। किंगफिशर एयरलाइंस पर 17 बैंकों का कुल 6993 करोड़ रुपये बकाया है जिसमें 1201 करोड़ रुपये एसबीआई के हैं।
 
आप लाइन में लगे रहिए, सरकार ने विजय माल्या का 1200 करोड़ का लोन माफ कर दिया आप लाइन में लगे रहिए, सरकार ने विजय माल्या का 1200 करोड़ का लोन माफ कर दिया Reviewed by Advocate on 6:37 AM Rating: 5

No comments:

Advertise

Powered by Blogger.